आशा वर्कर्स का केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय पर प्रदर्शन, 25 तक का अल्टीमेटम

केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर के पीए ने 22 सितंबर को वार्ता कराने का दिया भरोसा
फरीदाबाद,18 सितंबर (हि.स.)। हड़तालरत आशा वर्कर्स ने सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुज्जर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन अपना विरोध जताया। पुलिस के रोकने पर आशा वर्कर्स ने तीखी कहासुनी हुई। पुलिस को उनके आक्रामक तेवर को देखते हुए बैरीकेडिंग हटानी पड़ गई।
सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन और सरकार व विभाग के मांगों के प्रति घोर उपेक्षापूर्ण रवैए के खिलाफ आशा वर्कर बडख़ल मोड़ पर एकत्रित हुईं। यहां से जूलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आफिस की ओर कूच किया। आफिस से कुछ दूर पहले मौजूद पुलिस बल ने आशा वर्करों को रोक दिया। इस पर कुछ देर तक पुलिस व आशा वर्करों में तीखी कहासुनी हुई। आशा वर्करों के आक्रामक तेवरों को देखते हुए पुलिस ने बैरीकेडिंग को हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद बड़ी संख्या में आशा वर्करों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर के आफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।
कार्यालय में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री के पीए ने आशा वर्कर यूनियन के नेताओं को राज्यमंत्री के साथ 22 सितंबर को वार्ता करवाने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। आशा वर्कर यूनियन की राज्य महासचिव सुनीता व प्रधान सुरेखा ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने शीघ्र उनकी मांगों का समाधान नहीं किया तो 25 सितंबर को आशा वर्कर जेल भरो आंदोलन करेंगी और जिला मुख्यालय पर सामूहिक गिरफ्तारियां देंगी। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार आशा वर्कर्स के प्रति दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। महिलाओं पर 27 और 28 को सरकार ने दमन का जो तरीका अपनाया, वह बेहद निंदनीय था। यह नागरिक व मानवाधिकारों का उल्लघंन है। इसे लेकर राज्य की वर्कर्स में भारी रोष व्याप्त है।
प्रदर्शन को सीटू महासचिव जय भगवान व एआईएसजईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में पलवल व फरीदाबाद की हजारों आशा वर्करों ने भाग लिया। प्रदर्शन में मेवात से रजनी सचिव कांता,भूरी, अल्केस,रानी,सविता जैन, राजन, हकीमन आदि भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।