फरीदाबाद : भाजपा-कांग्रेस के पोस्टरों पर पोती कालिख

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : भाजपा-कांग्रेस के पोस्टरों पर पोती कालिख


फरीदाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रशासनिक टीमें लगातार राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टर हटाने का काम कर रही है। रविवार सुबह फरीदाबाद में सडक़ों व फ्लाईओवर पर लगे भाजपा और कांग्रेस के पोस्टर व बैनर पर नेताओं के चेहरों पर कालिख पोती हुई मिली।

इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, दीपक बाबरिया, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के अलावा लोकल नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती गई। अभी यह सामने नहीं आया है कि पोस्टरों पर कालिख किसने पोती है।

चार दिन पहले प्रशासन ने मीटिंग कर पोस्टर व बैनर हटाने का निर्णय लिया था। अमूमन चुनाव आयोग आचार संहिता लागू होने पर पोस्टर व बैनर को हटा देता है या फिर सफेद या आसमानी कलर से रंग देता है। इस मामले पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आनंद शर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल नहीं उठाई। गौरतलब है कि करनाल में पिछले दिनों विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के विवादित पोस्ट लगाए गए।

इन पोस्टरों में सैनी और खट्टर को रोता हुआ दिखाया गया था। पोस्टरों पर म्हारा हरियाणा नान स्टॉप हरियाणा का स्लोगन लिखा गया था। भाजपा के नेताओं ने इन पोस्टरों के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया था, लेकिन कांग्रेस ने इस मामले से किनारा कर लिया जिसके बाद नगर निगम के सहायक अभियंता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story