फरीदाबाद : पोस्को एक्ट मामले में बेटे-मां गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

फरीदाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। दुष्कर्म के मामले में पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की मां गुलशन देवी को भी सहयोग करने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि पुलिस चौकी अग्रसेन में नाबालिग लडक़ी के परिजनों के द्वारा लडक़ी के घर से बिना बताए निकल जाने की शिकायत दी। जिसमें बताया कि पीडि़ता चार मार्च को घर से दुकान के लिए निकली थी। लडक़ी ना तो दुकान पर गई और ना ही घर वापस आई। जिसकी शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लडक़ी को तलाश कर उसके ब्यान कराएं। ब्यान के अनुसार मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई। इसके बाद आरोपी दीपक(19) निवासी कुंदन कॉलोनी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी का सहयोग करने पर उसकी मां को भी धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसकी मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान है। दुकान के साथ में ही पीडि़ता के परिजनों की भी दुकान है, जिस पर वह अक्सर आती जाती रहती है। इसी दौरान उसकी जान पहचान पीडि़ता के साथ हो गई थी। इसके उपरांत वह पीडि़ता को अपने साथ भागकर ले गया। आरोपी व उसकी मां को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story