फरीदाबाद : डायल- 112 में तैनात एसपीओ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुआ घायल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : डायल- 112 में तैनात एसपीओ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुआ घायल


फरीदाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में डायल- 112 में तैनात एसपीओ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कन्हैया के नाम से हुई है। कन्हैया को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार रात हुए हादसे में कन्हैया के बाएं पैर में फीमर फ्रैक्चर के अलावा एक और फ्रैक्चर हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद डबुआ थाने से एएसआई संदीप बादशाह खान सिविल अस्पताल में घायल कन्हैया का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कन्हैया की ड्यूटी डायल 112 की पीसीआर नंबर 172 है।

बीती रात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) डबुआ पाली रोड पर एसएस स्कूल के पास पीसीआर से उतर कर सड़क पार करते हुए कुछ सामान लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक कन्हैया को काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया। जिससे उसकी पूरी वर्दी कीचड़ में सन गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही कन्हैया के परिजन तुरंत मौके पहुंचे व कन्हैया को लेकर सफदरजंग अस्पताल ना लेजा कर एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर कन्हैया का इलाज चल रहा है। लेकिन हालत अभी नाजुक बनी हुई है। इस मामले में ऐसी संदीप ने बताया कि कन्हैया को टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को तलाशा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story