फरीदाबाद : गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार
फरीदाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। अपराध शाखा एनआईटी पुलिस टीम ने गांजा रखने के आरोप में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलो 988 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोनू (19) और रवि राज (20) का नाम शामिल है। दोनो आरोपी तेहखंड ओखला फेज-1 दिल्ली के रहने वाला हैं। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गश्त के दौरान एत्मादपुर पुल आगरा कैनाल रोड से इलेक्टिक स्कूटी सहित काबू किया है।
आरोपियो की तलाशी लेने पर आरोपियो से 1 किलो 988 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपियो के खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियो से पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी डिलीवरी बॉय की नौकरी करते है। जो स्कूटी है वह भी कम्पनी की है। आरोपी गांजा को दिल्ली में किसी व्यक्ति से 12000/-रु में खरीद कर लाए थे। आरोपी गांजा को बेचकर मुनाफा कमाना चहाते थे। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा द्वारा अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।