फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने दो मामले सुलझाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने दो मामले सुलझाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने दो मामले सुलझाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार


फरीदाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद साइबर पुलिस ने रविवार को दो मामले सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लिए गए आरोपी से 1,05,800 रुपए भी बरामद किए है। इसके अलावा 70 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1500 रुपए कराए रिफंड व साइबर ठगों द्वारा ठगी किए गए 90576 रुपए बैंक में सीज कराए। दो फरवरी से 8 फरवरी तक फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने एक केस सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और इस दौरान रिमांड पर लिए गए आरोपियों से 1,05,800 रुपए बरामद किए। एक केस साइबर सेंट्रल ने भी सुलझाया। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 70 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 1500 रिफंड कराए और 90,576 रुपए बैंकों में सीज करवाए।

कस्टमर केयर फ्रॉड- गूगल सर्च इंजन जैसी वेबसाइटों पर साइबर अपराधी अपना प्राइवेट मोबाइल नंबर अपडेट कर कर रखते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी कस्टमर केयर का नंबर खोजता हैं तो सबसे ऊपर आरोपियों द्वारा अपडेट किए गए नंबर दिखाई देते हैं। लोग इन नंबरों को ही कस्टमर केयर का नंबर समझकर इन पर कॉल कर बैठते हैं। इसके बाद आरोपी इन लोगों को झांसे में लेकर इनकी व्यक्तिगत जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं या इसे कोई अनजान ऐप या लिंक पर क्लिक करवा देते हैं, जिससे कि साइबर अपराधी कुछ ही पलों में लोगों के खाते से उनके साथ जीवन की जमा पूंजी उड़ा लेते हैं।

पुलिस अधिकारी बनकर साइबर फ्रॉड आजकल साइबर अपराधी पुलिस अधिकारी बनकर भी लोगों के साथ साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों के पास अनजान नंबर से फोन करते हैं और वह लोगों से कहते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कोई गैरकानूनी सामान पार्सल हुआ है और इस पार्सल की जानकारी पुलिस को लग गई है। इसके बाद आपके पास एक अन्य कॉल आएगी और वह व्यक्ति स्वयं को किसी भी क्राइम ब्रांच से संबंधित अधिकारी बताया और पार्सल के संबंध में आपके खिलाफ शिकायत दर्ज होने की बात कह कर आपको डराएगा।

डराने के बाद केस को रफा दफा करने के लिए आपसे पैसों की मांग करेगा। जब लोग इस तरह के लोगों के झांसे में आ जाते हैं और डर जाते हैं तो वह लोग ऐसे साइबर अपराधियों के खाते में पैसे डलवा देते हैं। अत: जब भी आपके पास इस प्रकार की कोई कॉल आए और आपसे पैसों की मांग करें तो समझ जाना कि वह साइबर अपराधी है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को भी कर दें।

हिन्दुस्थान समाचार/मनाेज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story