फरीदाबाद: पुलिस ने होटल में छापा मारकर नाबालिग लडक़ी व युवक को पकड़ा

फरीदाबाद: पुलिस ने होटल में छापा मारकर नाबालिग लडक़ी व युवक को पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पुलिस ने होटल में छापा मारकर नाबालिग लडक़ी व युवक को पकड़ा


फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। शहर के एक होटल में मंगलवार को पुलिस की रेड के बाद हडक़ंप मच गया। दरअसल यहां एक स्कूल में पढऩे वाली नाबालिग छात्रा एक युवक के साथ पहुंची थी। होटल प्रबंधकों ने लडक़ी को स्कूल ड्रेस में देखकर अनहोनी के भय से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो होटल में भगदड़ मच गई। पुलिस जांच में युवक रिश्ते में लडक़ी का जीजा निकला।

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद स्थित सेक्टर-22, 23 में चल रहे होटल ब्लू हब में सुबह स्कूल ड्रेस में एक लडक़ी एक युवक के साथ पहुंची थी। मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि होटल ब्लू हब में सुबह स्कूल की एक बच्ची को यूपी का एक युवक नामुद्दीन, जो अभी फरीदाबाद में रहता है, लेकर आया है। मामला संदिग्ध लगा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मुजेसर थाना प्रभारी सुरेंद्र छिक्कारा ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि होटल ब्लू हब में सुबह एक लडक़ा एक नाबालिग लडक़ी को स्कूल से लेकर आया है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। छानबीन में पता चला कि लडक़ी-लडक़े की साली लगती है, इस पर जांच चल रही है, लडक़ी के परिजनों को बुलाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story