फरीदाबाद : कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को मिली अतिरिक्त सुरक्षा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को मिली अतिरिक्त सुरक्षा


पुलिस कमिश्नर बोले- अर्जी दाखिल कर मांगी थी सुरक्षा

फरीदाबाद, 5 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में एनआईटी 86 विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज शर्मा को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई। जब उनसे पूछा गया कि क्या हत्या की आशंका या कोई मामला है या कोई धमकी मिली है तो उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी ही बात सामने आई थी कुछ दुष्ट लोगों का प्लान था। उन्हें उनके सोर्स से कुछ ऐसी ही जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने प्रशासन को इस मामले को लेकर अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।

नीरज शर्मा ने कहा कि उन्होंने किसी सुरक्षा की मांग नहीं की थी। केवल पिछले चुनावों में हुए उनके ऊपर हमले को देखते हुए उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन को अवगत कराया था। इसी के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। नीरज शर्मा ने अपने सामने चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों और उनके सगे संबंधियों को अपराधिक प्रवृति का बताते हुए कहा कि इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है। वहीं नीरज शर्मा ने कोई भी धमकी मिलने से साफ इंकार करते हुए कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है उनकी जीत निश्चित है दोनों प्रत्याशियों में मुकाबला है कि वह कौन से नम्बर पर आते हैं।

वहीं इस मौके पर पुलिस कमिश्नर से कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर बात की गई कि किस उद्देश्य से उनकी अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है तो इस पर पुलिस कमिश्नर ने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने चुनाव आयोग, पुलिस और अन्य कई विभागों को एक शिकायत देकर अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इसी के मद्देनजे नीरज शर्मा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की गई है। लेकिन उन्हें नहीं लगता कि कोई भी ऐसी हरकत उनके साथ होगी इसलिए इन्हें अपने इलाके में जाकर अपने बूथों को देखना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी शरारती तत्व को शरारत नहीं करने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story