फरीदाबाद : पुलिस कर्मियों ने गेम्स में जीते मेडल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : पुलिस कर्मियों ने गेम्स में जीते मेडल


फरीदाबाद, 15 जुलाई (हि.स.)। करनाल के मधुबन में 12 से 14 जुलाई तक आयोजित 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स में फरीदाबाद पुलिस की ओर से पुलिस कर्मचारियों ने भाग लेते हुए गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीते।

इस प्रतियोगिता में मुख्य सिपाही बलजीत,सिपाही परमजीत, रिक्रूट सिपाही सौरभ, मोहित, अरविन्द तथा महिला रिक्रूट सिपाही ज्योति व काजल ने हिस्सा लिया था, जिसमें 125 किलोग्राम वेट में हेड कांस्टेबल बलजीत ने ग्रिको रोमन कुश्ती में गोल्ड व फ्री स्टाइल कुश्ती में ब्रांज, कांस्टेबल परमजीत ने बॉक्सिंग में 60 किलोग्राम वेट में गोल्ड एवं रिक्रूट सिपाही सौरभ ने कुश्ती में 67 किलोग्राम वेट में सिल्वर मेडल जीता है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मधुबन करनाल में जुलाई माह में 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स आयोजित हुए। जिसमें फरीदाबाद की तरफ से मुख्य सिपाही बलजीत, सिपाही परमजीत व पुलिस लाईन से रिक्रूट सिपाही सौरभ, मोहित, अरवीन्द, महिला रिक्रूट सिपाही ज्योति और काजल ने हिस्सा लिया है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी पुलिस खिलाडियो को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखें और भविष्य में अगले स्तर पर भी मेडल जीतकर फरीदाबाद पुलिस का नाम रोशन करें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story