फरीदाबाद: तीन हजार लेते हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट

फरीदाबाद: तीन हजार लेते हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: तीन हजार लेते हेड कॉन्स्टेबल अरेस्ट


फरीदाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। विजिलेंस ने सेक्टर-8 के एक निजी अस्पताल में इंटरनेट की केबल लगाने की एवज में 3 हजार की रिश्वत लेते हुए पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। आरोप है कि सेक्टर-8 थाने में तैनात हैड कॉन्स्टेबल ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए केबल लगा रहे ठेकेदार को कम करने से रोका था।

विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर विजेंद्र ने बताया कि ठेकेदार ने शिकायत की थी कि हेड कॉन्स्टेबल अनिल उसको काम रोकने की धमकी देते हुए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। वह दो हजार रुपए उससे ले चुका है, जबकि अभी 3 हजार रुपए और मांग रहा था। शिकायत के बाद हेड कॉन्स्टेबल अनिल को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। ठेकेदार को 3 हजार रुपए के नोट हस्ताक्षर करके व पाउडर लगाकर दिए गए। हेड कॉन्स्टेबल ने जैसे ही 3 हजार रुपए लिए, विजिलेंस टीम ने रेड कर उसे दबोच लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story