फरीदाबाद: पुलिस में सर्वोच्च रक्तदाता उप-निरीक्षक डॉ. अशोक वर्मा ने किया 168 वीं बार रक्तदान

फरीदाबाद: पुलिस में सर्वोच्च रक्तदाता उप-निरीक्षक डॉ. अशोक वर्मा ने किया 168 वीं बार रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पुलिस में सर्वोच्च रक्तदाता उप-निरीक्षक डॉ. अशोक वर्मा ने किया 168 वीं बार रक्तदान


बिना किसी बैनर 495 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर 56000 लोगों तक पहुंचाया रक्त

फरीदाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस विभाग में सर्वोच्च रक्तदाता हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने रविवार को बीके (नागरिक) अस्पताल फरीदाबाद के क्षेत्रीय रक्त कोष में जाकर 168 वीं बार रक्तदान किया। इसके साथ ही वे 81 बार प्लेटलेट्स भी दान कर चुके हैं।

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी के नाम से विख्यात पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मूल रुप से करनाल के रहने वाले हैं और 2020 से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रुप में नियुक्त हैं। उन्हें हरियाणा के प्रत्येक जि़ले में जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार के लिए नियुक्त किया हुआ है। अभी वे फरीदाबाद के सेक्टर 8 में रह रहे हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप-निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदान करते हुए कहा कि मनुष्य का रक्त सडक़ दुर्घटनाओं में नालियों में नहीं बहना चाहिए अपितु जरूरतमंद की सहायता के साथ नाडिय़ों में बहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज का युवा अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण में करें न कि नशों आदि में करके जीवन को नष्ट कर ले।

उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि युवा नशे के टीके लगाकर अपने जीवन को मृत्यु के समीप ले जा रहे हैं। उन्हें चाहिए कि सुई नशे की न लगाकर रक्तदान की लगवाएं और अमूल्य जीवन बचाकर पुण्य कमाएं। पुलिस उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वे वर्ष 1990 से निरंतर रक्तदान कर रहे हैं। 2010 से बिना किसी बैनर के 495 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर 56000 से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध करा चुके हैं। रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय सेवाओं के लिए उन्हें दो बार स्वर्ण पदक मिल चूका है। सर्वाधिक रक्तदान के लिए तीन बार राजभवन चंडीगढ़ में राज्यपाल से सम्मानित हो चुके हैं। पुलिस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें 26 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल चुका है। उनकी सुपुत्री हरियाणा में जज है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story