फरीदाबाद: बिट्टू बजरंगी के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त के लिए पुलिस ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। युवक की हाथ पांव बांधकर पिटाई करने के वायरल वीडियो के बाद राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। पहले जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को लाईसेंस को रद्द करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बता दें कि राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी निवासी पर्वतीय कॉलोनी, को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस दिया गया था। बिट्टू बजरंगी के द्वारा लाइसेंस अप्लाई करते वक्त शपथ पत्र/एफिडेविट देकर यह आश्वासन दिया गया था कि वह लाइसेंस से संबंधित नियम शर्तों का पालन करेगा। इन्हीं शर्तों पर बिट्टू बजरंगी को शस्त्र लाइसेंस दिया गया था लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, वह उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। वायरल वीडियो में बिट्टू बजरंगी एक श्यामू नाम के व्यक्ति साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस कृत्य में उसके साथ दो-तीन और व्यक्ति भी शामिल थे। वायरल वीडियो व श्यामू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी व अन्य के खिलाफ शिकायत से संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना सारण में मुकदमा दर्ज कर नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।