फरीदाबाद: मताधिकार का उपयोग बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के करें: कुलदीप सिंह

फरीदाबाद: मताधिकार का उपयोग बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के करें: कुलदीप सिंह
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: मताधिकार का उपयोग बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के करें: कुलदीप सिंह


पुलिस ने मतदान जागरुकता स्लोगन के साथ निकाला पैदल मार्च

फरीदाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा आईटीबीपी के साथ मिलकर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एनआईटी जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, आईटीबीपी के पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च चिमनी बाई चौक फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त मुजेसर फरीदाबाद कि निगरानी में थाना एसजीएम नगर से चलकर 4/5 का चौक मुल्ला होटल, मेहता स्वीटस से पैदल मार्च, बांध रोड़ फुट रोड, नूरानी मस्जिद सरकारी स्कूल के सामने से होकर लेबर चौक से पैदल - सेक्टर 48 बडख़ल रेड लाईट रशिदिया मस्जिद अनखीर गांव से मैन रोड़ अनखीर से गाड़ी में सवार होकर वापिस अनंगपुर चौक, सूरजकुण्ड थाना दयाल बाग लक्कड़पुर गांव फाटक ग्रीन फिल्ड कालोनी चौकी के सामने से 22 फुट रोड़ 33 कुम्हार वाली गली बडख़ल गेट से सेक्टर-45, सेक्टर-46, मेवला महाराजपुर से पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकाल कर इस चुनाव में आप अपने मताधिकार को स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करे।

उन्होंने बताया कि चुनाव में हमारा मताधिकार से चुने गए प्रतिनिधि द्वारा देश व राज्य में सरकार चुनी जाती है। जो हमारे विकास के लिए कार्य करती है।फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story