सुरक्षाबलों ने एनआईटी क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
फरीदाबाद, 7 अप्रैल (हि. स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में रविवार को एनआईटी जोन में फ्लैग मार्च किया। मार्च में लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने आइटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर विभिन्न एरिया में जाकर वहां पर रहने वाले लोगों को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया ताकि समाज में शांति व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके। इसी के तहत पुलिस तथा आइटीबीपी के जवानों ने सेक्टर 58 से फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च सीकरी, नगला, भनकपुर, लतिफपुर, कबूलपुर, सिकरोना, फिरोजपुर, जक्कुपुर, सिरोही, धौज, कुरैशी पुर, पागल, पांवटा, मौहबताबाद, पाली, संजय कालोनी, हार्डवेयर चौक, प्याली चौक, डबुआ से त्यागी मार्केट, 3 नंबर पुलिया, लखानी धर्मशाला, एनआई टी 1-2 चौक, बाटा नीलाम चौक, पांच नंबर मार्केट, भगत सिंह चौक, पटेल चौक, चिमनी बाई धर्मशाला तीन नंबर मस्जिद सैनिक कॉलोनी बडकल गांव अंखीर चौक, सेक्टर 46, मेवला महाराजपुर, एनएचपीसी चौक, ग्रीन फील्ड, दयालबाग से होते हुए सूरजकुंड इत्यादि एरिया में किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया कि चुनाव के दौरान कुछ असामाजिक तत्व समाज का माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें और शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया गया।
फ्लैग मार्च में एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, एसीपी एनआईटी वीरेंद्र सिंह, थाना सेक्टर 58, धौज, कोतवाली, सारन, डबुआ, एसजीएम नगर, सूरजकुंड, एनआईटी के पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।