पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने बल्लभगढ़ जोन के गांवों में किया फ्लैग मार्च

पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने बल्लभगढ़ जोन के गांवों में किया फ्लैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने बल्लभगढ़ जोन के गांवों में किया फ्लैग मार्च


फरीदाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की कवायद में लगे जिला प्रशासन ने रविवार को बल्लभगढ़ जोन के गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने सभी को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एसीपी तिगांव राजेश लोहान के नेतृत्व में आज फरीदाबाद पुलिस और आईटीबीपी फोर्स के जवानों ने बल्लभगढ़ जोन के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च में थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी उमेश कुमार छान्यसा, तिगांव, आदर्श नगर, सेक्टर 8, महिला थाना बल्लबगढ़ थाना प्रभारी तथा आईपीबीटी की तरफ से इंचार्ज इंस्पेक्टर जगन्नाथ सिंह 2 कंपनी के साथ मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने आइटीबीपी की दो कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न एरिया में जाकर वहां पर रहने वाले लोगों को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया ताकि समाज में शांति व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके। पुलिस तथा आइटीबीपी का फ्लैग मार्च सदर बल्लभगढ़ से शुरू होकर गांव शाहपुर, सुनपेड़, डीग, फतेहपुर बिलौच होते हुए गांव अटेरणा, मोहना, छायंसा, दयालपुर, मच्छरगर, चंदावली गढख़ेड़ा नरहावली,, नरीयाला, हीरापुर, पन्हेरा खुर्द,अरूवा, गाजीपुर खादर, चांदपुर, मोटूका, गांव फजुपुर, कोराली, तिगांव मेन मार्केट के बाद नवादा, मुझेड़ी, तिगांव पुल से होते हुए चंदावली पुल से मलेरणा रोड, गुप्ता होटल, अंबेडकर चौक, तिगांव रोड, पुलिस चौकी सेक्टर 3 से होते हुए मिलन चौक से थाना सेक्टर 8 पहुंची। इस फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासन ने आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने और चुनाव का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व को चेतावनी भी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story