फरीदाबाद: छात्र की पिटाई के मामले में दो अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-12 में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में छात्र की पिटाई करने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने सरकारी स्कूल के दो अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 22 दिसम्बर सेक्टर-12 में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया था। इसमें गौच्छी के सरकारी स्कूल के बच्चे भी आए थे। जिसमें एक बच्चे ने फूल उठाकर फैंक दिया, जो अध्यापक को लगा जिसको लेकर दो अध्यापकों द्वारा बच्चे की पिटाई कर दी। अध्यापकों द्वारा की गई पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले में पिता की शिकायत मिलने पर बच्चे के सीडब्लूसी के ब्यान कराए गए। जिसमें सीडब्लूसी के ब्यान के बाद थाना सेक्टर-12 में शिकायत के आधार पर जूनाइल जस्टिस एक्ट और आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में तफ्तीश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।