फरीदाबाद में 823 वाहन चालकों के काटे चालान, वसूला 411500 का जुर्माना
फरीदाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। लेन चेंज नियमों का उल्लंघन होने के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को संघान में लेते हुए लेन चेंज नियमों का उल्लंघन करने वाले 823 वाहन चालको के चालान काटे गए। इनसे 411500 जुर्माना वसूला गया। डीसीपी ट्रैफिक ऊषा ने रविवार को बताया कि सडक़ पर यातायात के दौरान होने वाली दुर्घटना में कमी लाने के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर वीडियो वेन के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, पार्क, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरुक कर रही है।
यातायात में चलने वाले वाहन निर्धारित की गई लाइनों में ही ड्राइव करें। ओवरटेक और साइड लेते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। ताकि यातायात सभी वाहन चालकों के लिए संगम हो सके। जो वहान निर्धारित लाइन में यात्रा नहीं करते उनके खिलाफ चालान काटकर जुर्माना लगाया जाता है। सडक़ पर अक्सर देखा गया है कि कुछ वाहन चालक बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी साइड में रोक देते हैं जी के कारण पीछे आ रहे वाहन को कुछ पता नहीं होता और एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही वाहन चालकों द्वारा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ती है। सडक़ दुर्घटना में कमी लाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचे तथा दूसरों को सुरक्षित पहुंचाने में उनका सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।