फरीदाबाद: तीन माह में पुलिस ने 1275 मुकदमें दर्ज कर 1403 आरोपी किए गिरफ्तार
फरीदाबाद, 4 अप्रैल (हि.स.)। क्राईम डिटेक्शन के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, अवैध शराब इत्यादि के कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया, जिसके अंतर्गत तीन माह के दौरान पुलिस ने 1275 मुकदमें दर्ज कर 1403 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक थाना में ग्राम प्रहरी व वॉर्ड प्रहरी नियुक्त किए गए, ग्राम प्रहरियों के द्वारा अपराधिक गतिविधियों (एनडीपीएस एक्ट, अवैध हथियार,अवैध शराब और जुआ) व अन्य अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों का डाटा एकत्रित किया गया है। जिससे वर्तमान में अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिली है। क्राइम डिटेक्शन के मामले में इस वर्ष अब तक फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जमकर प्रहार किया है जिसमें 109 मुकदमें दर्ज कर 114 आरोपियों को गिरफ्तार कर 115 किलो गांजा,28 किलो भुक्की, 63 ग्राम चरस, 61 ग्राम स्मैक और नशे के 15 इंजेक्शन बरामद किए गए है।
इस वर्ष अभी तक अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ 150 मुकदमें दर्ज कर 159 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे, 145 देसी कट्टे और 119 कार्टेज बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया। अवैध रूप से शराब बेचने वाले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने इस वर्ष 384 मुकदमें दर्ज कर 401 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13984 बोतल अंग्रेजी, देसी व बियर की बोतल बरामद की गई। जुआ खेलने वाले आरोपियों के खिलाफ 632 मुकदमें दर्ज किए। पुलिस ने इस वर्ष 729 जुआ खेलने वालों के आरोपियों के कब्जे से करीब 20.62 लाख रुपए बरामद किए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।