फरीदाबाद : साइबर अपराध के चार मुकदमों में नौ आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : साइबर अपराध के चार मुकदमों में नौ आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : साइबर अपराध के चार मुकदमों में नौ आरोपी गिरफ्तार


ठगी किए गए 1,97,096 रूपये बैंकों में कराए सीज व 46,800 रूपए आरोपियों के कब्जे से किए बरामद

फरीदाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध के चार मुकदमों में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ठगी किए गए 1,97,096 रूपये बैंकों में कराए सीज व 46,800 रूपए आरोपियों के कब्जे से किए बरामद किए गए है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 19 जनवरी से 25 जनवरी तक फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने चार केस सुलझाए हैं।

इन चार केसों में नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर 46800 रूपए बरामद किए है। इनमें एक केस साइबर सेंन्ट्रल, 2 साइबर बल्लबगढ़ तथा 1 मामला साइबर एनआईटी ने सुलझाया है। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 118 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 20000 रूपए करवाए रिफंड वा 197096 रूपये बैंकों में सीज कराये गये। गौरतलब है कि आजकल साइबर अपराधियों की गैंग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के साथ मित्रता करके वीडियो कॉल करते हैं। जिसमें सामने वाली लडक़ी/लडक़ा निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल पर आते हैं। उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसे व्यक्ति को भेजी जाती है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता है। ब्लैकमेलिंग के माध्यम से पैसों की डिमांड की जाती है। जब वह व्यक्ति एक बार पैसे दे देता है तो उसे फिर से ब्लैकमेल करके बार-बार पैसों की डिमांड की जाती है। इस प्रकार वह व्यक्ति मानसिक परेशानी का सामना तो करता ही है इसके साथ ही उसे आर्थिक रूप से भी बहुत नुकसान उठाना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story