फरीदाबाद: नशा तस्करी में संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर

फरीदाबाद: नशा तस्करी में संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: नशा तस्करी में संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर


फरीदाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों मॉल,होटल, बैंक इत्यादि को चेक करने के दिशा-निर्देश दिए। सोमवार को सराय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव की टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर बदरपुर बॉर्डर पर नाका लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चेक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ करके नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर सराय थाना की टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर बदरपुर बॉर्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई।

डॉग स्क्वायड को समय-समय पर इसकी ट्रेनिंग दी जाती है। इनकी मदद से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकता है। सूबे सिंह ने कहा कि आमजन से भी अनुरोध है कि वे अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत पुलिस को 112 पर सूचित करें। इस प्रकार आप सजग होकर अपने तथा अपने समाज की सुरक्षा में अपनी भागीदारी दे सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story