फरीदाबाद: ऑटो में नशा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 3.580 किलो गांजा बरामद
फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। ऑटो में नशा तस्करी करने वाले दो युवकों को बुधवार को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.580 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू तथा सद्दाम शामिल हैं। आरोपी सोनू उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर तथा आरोपी सद्दाम ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को तिगांव थाना एरिया से ऑटो में नशा तस्करी करते हुए काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से 3.580 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सोनू इससे पहले भी नोएडा में नशा तस्करी के मुकदमे में जेल की सजा काट चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।