फरीदाबाद: गांजा तस्करी में फरार मोस्ट वांटेड आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



पांच हजार का इनामी बदमाश दस किलोग्राम गांजे सहित पकड़ा

फरीदाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के मोस्ट वांटेड आठवें आरोपी को 10 किलोग्राम अवैध गांजे सहित क्राइम ब्रांच 85 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी टैक्सी चलाने की आड़ में गांजा तस्करी कर रहा था। मार्च 2021 में 51 किलो गांजा तस्करी के केस में संलिप्त था। क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में 7 आरोपियों आबिदा, फकरुद्दीन, राणा उर्फ सहकूल, चौड़ा उर्फ अहमद, सद्दाम, सलमान उर्फ कय्यूम तथा मुबीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नदीम है, जो हापुड़ का रहने वाला है।

मार्च 2021 में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 58 एरिया से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशा तस्करी में शामिल उनके दो अन्य साथी आरोपी राणा तथा चौड़ा के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी राणा तथा चौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात इस मामले में सद्दाम, सलमान तथा मुबीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी नदीम की धरपकड़ का लगातार प्रयास कर रही थी। आरोपी की धरपकड़ के लिए नदीम पर 5 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी नदीम को गाड़ी में तस्करी कर ले जा रहे 10.350 किलोग्राम गांजे सहित काबू कर लिया। उस वक्त आरोपी नदीम के साथ उसका एक और साथी शाहरुख भी शामिल था। आरोपियों से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सके जिसके पश्चात आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ सिटी बल्लबगढ में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टैक्सी चलाने का काम करते हैं और इसकी आड़ में नशा तस्करी का काम करते हैं। आरोपी नदीम ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है और यह गांजा वह राजस्थान व उड़ीसा से सस्ते दामों पर मंगवाते थे और दिल्ली एनसीआर में इसे महंगे दामों पर बेच देते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story