फरीदाबाद: पिता ने ही नवजात को झाडिय़ों में फेंका था, गिरफ्तार

फरीदाबाद: पिता ने ही नवजात को झाडिय़ों में फेंका था, गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पिता ने ही नवजात को झाडिय़ों में फेंका था, गिरफ्तार


फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)। करीब 14 दिन पहले बल्लभगढ़ के सेक्टर-56 इलाके में झाडय़ों से मिली नवजात बच्ची को मरने के लिए उसके पिता ने ही फेंका था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी ने बताया कि बच्ची का जन्म 3 दिसंबर को ही हुआ था। उसमें ऑक्सीजन की कमी के चलते डॉक्टर ने उसे बीके अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा था। उसने ऐसा ना करके बच्ची के झाडिय़ां में फेंक दिया। थाना सेक्टर-58 प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर को पुलिस के कंट्रोल रूम पर एक सूचना मिली थी की झाडिय़ां में नवजात बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद छानबीन में पुलिस ने खुद बच्ची के ही पिता को आरोपी पाया। आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद सच्चाई से पर्दा उठा। जिस बच्ची को डॉक्टर ने पिता को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा था, उस बच्ची को उसने झाडिय़ां में फेंक दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story