फरीदाबाद : अवैध हथियारों सहित तीन युवक पुलिस ने दबोचे
फरीदाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-85 पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को अलग-अलग मुकदमों में अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन देसी कट्टे बरामद किए है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टिंकू उर्फ लाला, अमित तथा अजीत का नाम शामिल है। तीनों आरोपी फरीदाबाद के डीग गांव के रहने वाले हैं। अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी टिंकू को डीग आगरा कैनाल नहर पुल, अमित को सोतई मोड तथा आरोपी अजीत को मास्टर चौक चंदावली से अवैध हथियार सहित काबू किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक देसी कट्टा बरामद किया गया, जिस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ़ में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी टिंकू ने अन्य दोनों साथियों को देसी कट्टा सप्लाई किया था। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी टिंकू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।