फरीदाबाद : हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मुख्य आरोपी महिला को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार
फरीदाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। दुष्कर्म, छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर दबाव बनाकर पैसे ऐठने के मामले में थाना सेक्टर 31 की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी अफजल खान सुभाष कैम्प एनटीपीसी बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है। सेक्टर 30 के रहने वाले प्रवेन्द्र कुमार की शिकायत पर थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद में अभियोग दर्ज किया गया था । शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को हनी ट्रैप के मामले में फसाकर 45 लाख रुपए ऐंठे लिये। आरोपी अफजल को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेड कर तुगलकाबाद मैट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है तथा ऐंठे गए पैसे से खरीदी गई मोटरसाइकिल को आरोपी से बरामद किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले में मुख्य आरोपी अनीता कौर निवासी पंचशील कालोनी पार्ट-2 बसन्तपुर फरीदाबाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य संलिप्त आरोपी की तलाश जारी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।