फरीदाबाद: घर से बरामद एक लाख 62 हजार की देसी शराब, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: घर से बरामद एक लाख 62 हजार की देसी शराब, आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: घर से बरामद एक लाख 62 हजार की देसी शराब, आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी के घर से करीब 1 लाख 62 हजार की 90 पेटी अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले भी अवैध शराब तस्करी के 5, नशा तस्करी के 5, लडाई- झगडे के 3 तथा अवैध हथियार का 1 मामला दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनोद आर्य नगर बल्लबगढ़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी विनोद के द्वारा भारी मात्रा में अपने घर पर शराब छुपा रखी है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर पर रेड की गई आरोपी से मौके पर 90 पेटी अवैध देशी शराब मार्का मस्ताना बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में 5 अवैध शराब तस्करी के, 5 अवैध नशा तस्करी के,3 लडाई- झगडे के तथा 1 अवैध हथियार का मामला दर्ज है ये सभी मामले शहर व सदर में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ में अन्य आरोपियो का खुलासा हुआ है। पूछताछ के बाद आरोपी के अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story