फरीदाबाद: अवैध शराब की 122 पेटियों सहित तीन युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद: अवैध शराब की 122 पेटियों सहित तीन युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: अवैध शराब की 122 पेटियों सहित तीन युवक गिरफ्तार


फरीदाबाद, 18 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी कड़ी में छांयसा थाना प्रभारी रणबीर सिंह की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 122 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंद्रपाल, खेमचंद तथा धर्मेश का नाम शामिल है।

आरोपी चंद्रपाल फरीदाबाद के मोहना, आरोपी खेमचंद पलवल तथा आरोपी धर्मेश उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गाड़ी में शराब ले जाते हुए नारियाला-छांयसा रोड से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से 122 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसमें 3 पेटी देशी शराब तथा 119 पेटी बियर की शामिल थी। आरोपियों से जब शराब के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सके।

इसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ छान्यसा थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी एक ठेके पर सुपरवाइजर और सेल्समेन का काम करते हैं जो अवैध तरीके से शराब को गाड़ी में भरकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि यह ठेका संजय राणा का है जहां से वह शराब लेकर जा रहे थे जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। गाड़ी तथा शराब जब्त करके पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story