फरीदाबाद: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक में खाता खुलवाकर, बैंक खातों का फ्रॉड के पैसे के लिए उपयोग करने वाले 2 आरोपियों को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम गिरफ्तार करने में कामयाबी हालिस की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश कुमार (24) औऱ आलोक राज उर्फ चंद्रहास (28) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मूल रुप से नालंदा बिहार के रहने वाले है।

अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियों को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेलवे रोड गोल चक्कर एनआईटी से काबू किया है। आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले निखल का लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक में खाता खुलवाया था। आरोपियों ने बैंक खाते का एटीएम और सिम को ले लिया था। शिकायकर्ता ने जब लोन दिलाने के संबंध में पूछा तो आरोपियो ने कोई संतोष जनक जवाब नही दिया तो शिकायकर्ता ने बैंक में जाकर खाते के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो पता चला की आरोपियों के द्वारा बैंक खाते से 20 लाख रुपए खाते में डालकर निकालने की ट्रांजेक्शन कर रखी है।

जिसकी शिकायत थाना मुजेसर में दी गई। जिसपर धोखा धडी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार किया गया। आरोपी कमलेश से 4 एटीएम 2 सिम कार्ड और 28000 रुपये नगद व आरोपी आलोक राज से 3 एटीएम,2 सिम कार्ड और 22000 रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपियों से मुकदमें में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से मुकदमें में पूछताछ जारी है। पुलिस रिमांड पूरा होने पर आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story