फरीदाबाद: वाहन व घरों मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी के 5 मुकदमे सुलझाते हुए मोटरसाइकिल, कार, ईको, लैपटॉप व 13000 नगद बरामद
फरीदाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर की टीम ने घर में वा वाहनों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शहनवाज उर्फ मुरशीद व किशोर सिहँ का नाम शामिल है। दोनों आरोपी दिल्ली मोल्डबंद के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को दिल्ली से चोरी मोटरसाइकिल सहित पल्ला नऐ पुल से काबू किया है। इसके संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान चोरी के अन्य मामलों का खुलासा हुआ जिसके लिए आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपीयों से थाना पल्ला के 3 मुकदमा का खुलासा हुआ। जिसमें आरोपियों ने पल्ला में एक घर के अंदर ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया था साथ ही गाड़ी की चाबी मिलने पर बाहर खड़ी गाड़ी को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी से कर बरामद की जा चुकी है। आरोपियों ने गांव पल्ला में एक परचून की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के द्वारा चुराई गए सामान को 25000 में बेच दिया था। जिसमें आरोपियों से 13000 नगद बरामद किए जा चुके हैं।
आरोपियों के द्वारा पल्ला में एक अन्य मकान से लैपटॉप व जेवरात चोरी किए गए। जिसमें आरोपियों से लैपटॉप बरामद किया जा चुका है तथा आरोपियों ने ज़ेवरात मुथूट फाइनेंस में 51000 रुपये में गिरवी रख रखे हैं। जेवरात की रिकवरी के लिए मुथूट फाइनेंस से निकलवाने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा आरोपियों ने गांव खेड़ी कलां से एक ईको चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें ईको बरामद गई। दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं नशे की पूर्ति के लिए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं आरोपी एक दूसरे को 7-8 साल से जानते हैं दोनों दोस्त हैं। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।