फरीदाबाद: अवैध हथियार व जिंदा रोंद सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-30 प्राभारी इंस्पेक्टर नवीन, अपराध शाखा बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र व अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने अलग-अलग स्थान से अवैध हथियार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल, धर्मेन्द्र और विक्की का नाम शामिल है।
आरोपी विशाल गांव बहादुर, आरोपी धर्मेंद्र गांव बाजीदपुर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल गांव अगवांपुर पल्ला तथा आरोपी विक्की गांव हाजीपुर बिहार का हाल में त्रिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी विशाल को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्ता सूचना से भूपान मोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी धर्मेन्द्र को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से इस्माईलपुर पल्ला से काबू किया गया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी विक्की को अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-8 पार्क के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विक्की देशी कट्टे को हवाबाजी के लिए अपने गांव से आते समय वैशाली रेलवे स्टेशन किसी अनजान व्यक्ति से 5000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी पिस्तौल को अलीगढ़ में किसी व्यक्ति से अपने दोस्तो में हवाबाजी के लिए 10000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी एक मुकदमा अवैध हथियार का थाना पल्ला में दर्ज है। आरोपी जिस मुकदमें में जमानत पर चल रहा है।
आरोपी विशाल 2 देशी कट्टे के अलीगढ़ टप्पल में किसी व्यक्ति से 15000 रुपये में दोस्तो में हवा बाजी के लिए खरीद कर लाया था जिसमें से एक देशी कट्टे को अपने दोस्त को 8000 रुपये में बेच दिया था जिसको अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर पूर्व में भी अवैध हथियार व लडाई झगडे के 2 मुकदमें दर्ज है। तीनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।