फरीदाबाद : पुलिस ने सात शराब तस्कर पकड़े, अवैध शराब की बरामद
फरीदाबाद, 15 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात अलग-अलग मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू, अविराज, मेहर सिंह, तरुण, अमित, संतोष और अर्थ का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी एनआईटी फरीदाबाद एरिया के रहने वाले है।
अर्थ को नियर झुग्गी मच्छी मार्केट मुजेसर से 72 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं संतोष को सेक्टर-62 एरिया से 36 अध्धा देसी शराब के साथ और सोनू को नियर कॉम्प्लेक्स सैक्टर-15ए एरिया से 14 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अविराज को हाईवे से बाइपास की तरफ जाने वाले रोड पर सैक्टर 12 के पास से 72 बोतल बीयर और मेहर सिंह को नया पुल एसी नगर एरिया से 149 पव्वा व 24 अध्धा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तरुण को डबुआ मंडी के पास से 72 अध्धा देसी शराब, अमित को नियर ग्रीन बेल्ट सारण चौक 60 बोतल के साथ काबू किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।