फरीदाबाद: फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन के 48 लाख गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन के 48 लाख गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन के 48 लाख गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने बैंक से लोन लेकर 48 लाख रुपए का गबन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम योगेश है, जो कि नई दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला है।

आरोपी योगेश इस मामले के मुख्य आरोपी संजीव के पास नौकरी करता है। आरोपी संजीव ने योगेश के नाम पर एक फर्म रजिस्टर कराई और उस फर्म के नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र दिल्ली की विकासपुरी शाखा में एक बैंक खाता खुलवाया। इसके बाद आरोपी संजीव ने अपने पास काम करने वाले दूसरे व्यक्ति सोनू को राजेश सभरवाल बनाकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इसी विकासपुरी शाखा में एक और बैंक खाता खुलवाया।

इसके बाद आरोपियों ने दिल्ली के पंजाबी बाग में एक फर्जी सेल डीड रजिस्टर करवाई और उस सेल डीड के आधार पर दिसंबर 2021 में फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से 48 लाख रुपए का लोन लेकर उसे पहले योगेश के खाते में डलवाया और उसके बाद राजेश सभरवाल के खाते में ट्रांसफर करवाकर सारे पैसे निकलवा लिए। आरोपियों ने बैंक में एक दो किस्त भरी और उसके बाद में किस्त भरना बंद कर दिया। इसके पश्चात बैंक ने इन्हें नोटिस भेजने शुरू कर दिया, परंतु जिस पते पर नोटिस भेजा गया वह फर्जी निकला।

बैंक मैनेजर की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर अगस्त 2023 में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच की गई, जिसमें आर्थिक अपराध शाखा ने सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने के पश्चात मामले में शामिल आरोपी योगेश को शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story