फरीदाबाद: नशा तस्करी के 323 मामले दर्ज, 415 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 7 दिसंबर (हि.स.)। नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए क्राइम ब्रांच और विभिन्न थानों की पुलिस ने 323 मामले दर्ज करके 2284 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। वहीं, 415 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि फरीदाबाद में नशा तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों से अफीम, सुल्फा, ब्राउन सुगर, चरस, स्मैक, गांजा, हेरोईन, चुरा पोस्त, नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल इत्यादि नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। नशा तस्करी के मामलों में कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 में अब तक 323 मामले दर्ज करके 415 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2284.763 किलोग्राम नशीले पदार्थ को बरामद किया गया है। पुलिस आयुक्त द्वारा समय-समय पर क्राइम रिव्यू मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच ईंचार्जों को अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए जाते रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।