फरीदाबाद में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुआ विवाद
चेंबर के आगे निर्माण कार्य रुकवाने पहुंची थी पुलिस
फरीदाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। फरीदाबाद स्थित सेक्टर-12 कोर्ट कार्यालय में बनी पार्किंग के अंदर सीट लगाने को लेकर पुलिस और वकील आमने-सामने हो गए। इस दौरान पुलिस और वकीलों में जमकर कहासुनी हुई, जिसके चलते मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे।
वकीलों का कहना है कि पार्किंग के अंदर बैठने के लिए सीट बनाई जाए। बार एसो. के प्रधान राजेश बैंसला ने बताया कि न्यायिक परिसर में वकीलों के बैठने की जगह कम है, जिसके चलते वे लोग पार्किंग एरिया में शेड बनाकर वकीलों की बैठने की जगह बनाना चाहते है, लेकिन जब उन्होंने लेबर द्वारा इसका कार्य शुरू कराया तो पुलिस प्रशासन द्वारा कार्य को रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने वकीलों से लीगल नोटिस मांगा। पुलिस का कहना है कि एच एचएसवीपी की जमीन है। इस जमीन पर आप लोग बिना लीगल नोटिस के कोई कार्य नहीं करवा सकते, फिलहाल प्रशासन द्वारा कार्य रूकवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।