फरीदाबाद : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट


फरीदाबाद : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट


गेस्ट हाऊस, होटल व धर्मशालाओं में चलाया चेकिंग अभियान

फरीदाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईडी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर प्रत्येक जोन में एक-एक टीम तैनात की गई है जिनके द्वारा फरीदाबाद के अपने-अपने जोनों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम के द्वारा फरीदाबाद में प्रतिदिन महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों को चैक किया जा रहा है। जिसमें मैट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मार्किट, मॉल, पार्क इत्यादि शामिल है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए तीनों जोन में नियुक्त सुरक्षा एजेन्ट, आई.बी. व सी.आई.डी कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा संबंधित जोन/थानावार चैकिंग की जा रही है ताकि स्वतंत्रता दिवस उत्सव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो सके। नियुक्त टीमों के साथ साथ सभी थाना व चौकी टीमों द्वारा शहर के मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल्स, गेस्ट हाउस, ओयो ,धर्मशाला, साइबर कैफे व मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले दुकानों पर पुलिस टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।

उपरोक्त स्थान पर लगे रजिस्टर को भी चेक किया जा रहा है। सभी होटल, गेस्ट संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्ड को कम से कम 30 दिन तक बरकरार रखेंगे। इसके साथ ही किराएदार व घरेलू नौकरों का भी सत्यापन किया जा रहा है। रिटेलर दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि नया/पुराना मोबाइल बेचने/खरीदने वाले व्यक्ति का पूर्ण विवरण (नाम, पता, फोन नम्बर) व पहचान सम्बन्धित दस्तावेज रिकॉर्ड में रखेंगे। पुराने वाहन मोटरसाइकिल/ कार बेचने वाले डीलर प्रत्येक ग्राहक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें और उसी को ही वाहन बेचे जिसके पास खुद की ओरिजिनल आईडी और सही पता हो। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। यातायात को नियंत्रित करने के लिए 14 अगस्त दोपहर से 12 पुलिस नाके लगाए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर 12 अंतर जिला और अंतरराज्जीय नाके भी लगाए जाएंगे। यह नाकाबंदी 15 अगस्त दोपहर तक लगी रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story