कराटे प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने 3 गोल्ड व 4 सिल्वर मेडल जीते
वंश सैनी अटाली ने बेहतर प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल लिया
फरीदाबाद, 21 मई (हि.स.)। ग्रुरुग्राम में आयोजित हुई एस.के.एस.आई नेशनल कराटे प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल हासिल किए।
आरटूएफ एकेडमी के कोच दिवाकर सैनी ने सोमवार को बताया कि प्रतियोगिता में स्वाति डागर,राज डागर,दीपू झाड़सेतली ने गोल्ड व सुपर बेल्ट पर कब्जा किया। वहीं वंश सैनी अटाली ने सिल्वर मेडल,तनु,भारत,प्रिंस ने सिल्वर मेडल हासिल किया। खिलाड़ियों को एकेडमी पहुंचने पर फूल मालाऐं डालकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडी नैनीताल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगें।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।