फरीदाबाद : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सडक़ों पर उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सडक़ों पर उमड़ा जनसैलाब


राष्ट्र रक्षा मंच के आह्वान पर कश्मीर नरसंहार के विरुद्ध राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर के पहलगाम में मुस्लिम आतंकियों द्वारा किए गए हिंदुओं के नृशंस हत्याकांड से, पूरे विश्व का संपूर्ण हिंदू समाज अत्यंत दुखी और आक्रोशित है। यह पहली बार हुआ है जब धर्म पूछ कर हिंदुओं को चुन-चुन कर आतंकियों द्वारा मारा गया है। यह देश पर जिहादी आक्रमण है जिससे देश की जनता बहुत गुस्से में हैं। जगह जगह धरने-प्रदर्शन, ज्ञापन देकर जिहाद के खिलाफ विरोध व्यक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को राष्ट्र रक्षा मंच के बैनर तले शहर के विभिन्न हिस्सों से अपने-अपने वाहनों पर सवार भगवा ध्वज लेकर नारेबाजी करते हुए सामाजिक-धार्मिक, राजनीतिक एवं आरडब्लूए संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आमजन, प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति काफी संख्या में टाउन पार्क पर एकत्रित हुए। फिर एक जुलूस के रूप में लघु सचिवालय पर पहुंचकर अतिरिक्त जिला उपायुक्त साहिल गुप्ता को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर राष्ट्र रक्षा मंच फरीदाबाद के संयोजक बलदेव राज भाटिया और सह संयोजक संजय अरोड़ा के सानिंध्य में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में हिन्दू जागरण मंच, गौ रक्षक बजरंग फ़ोर्स सहित विभिन्न सामाजिक-धार्मिक, राजनैतिक एवं आरडब्लूए संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आमजन, प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति काफी संख्या में उपस्थित रहे। सह संयोजक संजय अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि कश्मीर के पहलगाम में मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा किए गए हिंदुओं के नृशंस हत्याकांड से, पूरे विश्व का संपूर्ण हिंदू समाज अत्यंत दुखित और आक्रोशित है। यह पहली बार हुआ है जब धर्म पूछ कर हिंदुओं को चुन-चुन कर मुस्लिम आतंकियों द्वारा मारा गया है। पहलगाम में किए गए हिंदुओं के इस अत्यंत क्रूर नरसंहार की हम सभी अपनी संस्थाओं की ओर से पूरी ताकत से भत्र्सना करते हैं। श्री कृष्ण सिंघल ने कहा कि हम देश की केंद्र सरकार से भी आग्रह करते हैं कि, वह आतंकवादियों और इस हिंदू विरोधी मानसिकता के संपूर्ण नाश के लिए और अधिक कड़े कदम उठाए। इन आतंकवादियों को पैदा करने वाले पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाएं। इस अवसर पर राष्ट्र रक्षा मंच से संजय अरोड़ा, श्री कृष्ण सिंघल, विश्व हिंदू परिषद से रास बिहारी, रमेश गुप्ता, डॉ.सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र से राजकुमार अग्रवाल, सेवा भारती से संजय त्यागी, वनवासी कल्याण आश्रम से राजेश गोस्वामी, सेवा निवृत कर्नल गोपाल, बीएसएफ से सेवानिवृत्त बलदेव, ग्राहक पंचायत से प्रदीप बंसल, पूर्व सैनिक गजेंद्र सोलंकी, सर्जन डॉ.बालकृष्ण गुप्ता, हिंदू जागरण मंच से डॉ.रेखा गुप्ता, अशोक पांचाल, गुरुद्वारा 21 सी से सरदार सतिंदर सिंह छाबड़ा, राष्ट्रीय सेविका समिति से सुषमा तोलंबिया, पूनम आहूजा, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पादरी रंजीत सेन, श्री हनुमान जनकल्याण समिति से सुरेश सैनी, सामाजिक सद्भाव संयोजक अरुण वालिया, आचार्य सुनील, हुकम सिंह भाटी, अजय अग्रवाल, हिंदूवादी नेता बिट्टू बजरंगी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष 7 डी के रकम सिंह मावी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story