फरीदाबाद: आप्रेशन आक्रमण' के तहत 54 मुकदमें दर्ज कर 74 आरोपी पकड़े

फरीदाबाद: आप्रेशन आक्रमण' के तहत 54 मुकदमें दर्ज कर 74 आरोपी पकड़े
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: आप्रेशन आक्रमण' के तहत 54 मुकदमें दर्ज कर 74 आरोपी पकड़े


फरीदाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण’ अभियान के अंतर्गत गैरकानूनी व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ शनिवार को 54 मुकदमे दर्ज कर 74 आरोपियों को काबू किया है। फरीदाबाद पुलिस की 121 टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों एंव अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे आरोपियो के ठिकानों पर छापेमारी तथा चेकिंग अभियान चलाया।

जिला में विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आक्रमण’ चलाकर विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल के आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 54 मामले दर्ज किए गए और 74 आरोपियों को काबू किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 26 अभियोग दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर 524 बोतल देशी शराब, 33 बोतल बियर बरामद की गई। जुआ अधिनियम के तहत 26 अभियोग दर्ज कर आरोपियों को काबू कर उनके कब्जा से 23830 रुपए सट्टा राशि बरामद की गई। अवैध हथियार का 1 मामला दर्ज कर 1 चाकू बरामद किया गया। एनडीपीएस के 2 मुकदमे दर्ज कर 715 ग्राम गांजा बरामद किया। विशेष अभियान के तहत 8 पीओ, 7 बेल जंपर गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा अन्य मामलों में 1 आरोपी दुष्कर्म तथा 2 आरोपी हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किए गए। लेन ड्राइविंग करने वाले 1 वाहन चालक का चालान किया गया। इस अभियान के तहत जिला पुलिस टीमों ने विशेष तौर पर मादक पदार्थ तस्करों व अवैध असला धारकों के खिलाफ अभियान चलाया ।

सभी मामले में आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम,जुआ, शराब एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । इस प्रकार पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में आरोपियों को दबोच ‘ऑपरेशन आक्रमण’ को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सीमावर्ती राज्यों उत्तर प्रदेश और दिल्ली की औऱ से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की बारीकी से चैकिंग कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई। इस अभियान के दौरान शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी, चैकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने उपस्थिति दर्ज करवाई । ऑपरेशन आक्रमण के तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story