फरीदाबाद: व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में क्राइम ब्रांच-48 ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शामिल आरोपी सत्येंद्र तथा मोनू को अगस्त 2023 मे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अभिषेक है, जो दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है। पुलिस ने इससे पहले अगस्त 2023 में संगम विहार के ही रहने वाले आरोपी सत्यप्रकाश तथा मोनू उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया था। आरोपी सत्यप्रकाश सिम कार्ड बेचता है और आरोपी मोनू सफाईकर्मी है।

30 जुलाई 2023 को सूरजकुंड थाने में फिरौती की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि दिल्ली में उसकी प्लाईवुड की दुकान है। 29 जुलाई को उसके पास एक फोन आया जिसमें आरोपियों ने पीडि़त से 1 करोड रुपए की मांगी। आरोपी ने बताया कि वह दीपक तीतर बोल रहा है और फिरौती नहीं देने की सूरत में वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। इसके पश्चात अगले दिन सुबह दूसरे नंबर से फिर एक कॉल आया, जिसमें दूसरे आरोपी ने उससे फिर से फिरौती मांगी और फिरौती नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता ने इसके पश्चात थाने में अपनी शिकायत दी और थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल आरोपी सत्यप्रकाश को गुप्त तकनीकी सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सत्य प्रकाश ने बताया कि उसने आरोपी मोनू को 4000 में 7 सिमकार्ड बेची थी। इसके पश्चात आरोपी सत्य प्रकाश की सूचना पर आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन तथा दो सिम कार्ड बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story