फरीदाबाद : नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, मरीज परेशान

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, मरीज परेशान


फरीदाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद के छायंसा गांव स्थित अटल बिहारी सरकारी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल रविवार पांचवें दिन भी जारी रही। हड़ताल होने की वजह से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। अब नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने हड़ताल अनिश्चितकालीन तक जारी रखने का फैसला किया है। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि राज्य सरकार नर्सिंग कर्मचारियों के अधिकारियों को केंद्र के समान अलाउंस 7200 रुपए दिया जाना था जो अभी तक नही मिला। साथ ही नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी को ग्रुप-सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए।

इन सभी मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग स्टाफ के करीब 128 कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि किसी भी मरीज को कोई भी दिक्कत होती है तो हरियाणा सरकार इसकी जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि ये हड़ताल हरियाणा में मेडिकल के सभी कॉलेज में की गई है। नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई विचार विमर्श नहीं किया है। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करेंगी तो हड़ताल ऐसे ही जारी रहेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story