फरीदाबाद : विकास कार्याे में न बरती जाए कोई कोताही : ए मोना श्रीनिवास

निगमायुक्त ने ली समीक्षा बैठक, दिए ड्रेनेज सफाई के दिशा निर्देश
फरीदाबाद, 16 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम कमिशनर ए मोना श्रीनिवास ने बुधवार को निगम के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं ।उन्होंने हरियाणा सरकार के आगामी 15 जून तक सभी नालों की सफाई और सडक़ की मरम्मत के भी दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि बारिश के समय से पहले ही आगामी 15 जून तक सभी ड्रेनेज की सफाई करना सुनिश्चित किया जाए । ताकि बरसात के दिनों में शहरवासियों को कोई परेशानी झेलनी ना पड़े। बैठक में एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, ओल्ड नगर निगम जोन से जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार ,एनआईटी ज़ोन के जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार ,जॉइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ करण भदौरिया के अलावा इंजीनियरिंग ब्रांच से अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की लाल डोरा सर्टिफिकेट के कार्य को तेज गति से पूरा करना, प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी और नगर निगम द्वारा किए जाने वाले डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर भी बैठक में विस्तार से चर्चा कर सभी कार्य को सुचारु रूप से शुरू कराने की बाबत दिशा निर्देश दिए हैं ।बैठक में कहा गया ही है कि चले हुए किसी भी कार्य में लापरवाही न बरतें और शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें,इसके अलावा सडक़ो पर दिखाई देने वाले गड्ढों की मरम्मत कर सही कराने के निर्देश दिए हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर