फरीदाबाद : एनएचएम कर्मचारियों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : एनएचएम कर्मचारियों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन


फरीदाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल का साेमवार काे 18वां दिन था। अब तक सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों से कोई बातचीत नहीं की है। इन कर्मचारियों ने सोमवार को बादशाह खान सिविल अस्पताल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुंडन कराया। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें पक्का किया जाए और सातवां वेतन आयाेग दिया जाए। कर्मचारियों के मुताबिक सरकार जैसे ही उनकी मांगें मान लेगी, वैसे ही हड़ताल खत्म कर दी जाएगी। हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों के मुताबिक, सरकार ने 2021 में जो सातवां वेतन आयाेग देने की घोषणा की गई थी उसे पूरा किया जाए। कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना के समय उन्होंने अपनी जान को दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा की थी, लेकिन सरकार हमें दिहाड़ी मजदूर बना रही है। पदम ने बताया की उन्हें एनएचएम में लगे हुए 22 साल हो गए हैं। अब उम्र भी तकरीबन रिटायरमेंट के नजदीक आ चुकी है। अब वह दूसरा काम करने के लायक बचे नहीं है। इसलिए चाहते हैं उनके और उनके बच्चों के भविष्य के लिए सरकार उन्हें परमानेंट कर सातवां आयाेग वेतन लागू करे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story