शादी के तीन बाद उजड़ा सुहाग, नवविवाहित युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
फरीदाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। शादी के दो दिन बाद से लापता उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी एक नवविवाहित युवक का शव रविवार को फरीदाबाद के धौज थाना के अंतर्गत नेकपुर के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने युवक के अपहरण के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस छानबीन में लगी है।
एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक विकास यूपी के जिला हाथरस की तहसील सिकंदराराऊ के गांव शिवाचली करीम का रहना वाला था। मृतक विकास के भाई नीरज ने बताया कि विकास की शादी 24 अप्रैल को यूपी के जिला एटा के गांव पिलवा की रहने वाली शिल्पा से हुई थी। 25 अप्रैल को दुल्हन को लेकर सुबह घर लौटा था। 26 अप्रैल की शाम 5 बजे विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी। फिर लगभग 7:15 बजे विकास के फोन पर कोई फोन आया। इसके बाद विकास यह कह कर घर से चला गया कि वह गांव से लगते बाजार पुर्दीन नगर तक जा रहा है। उसके बाद से विकास लापता हो गया। बाद में 27 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन की लोकशन दिल्ली में मिली। रविवार को उसका शव नेकपुर के जंगल में एक पेड़ से लटका मिला।
पुलिस छानबीन में लगी है कि आखिर वह यूपी से दिल्ली व इसके बाद फरीदाबाद के धौज थाना के जंगलों में कैसे पहुंच गया। परिजनों के अनुसार विकास पैदल ही घर से निकला था। लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बाजार था। रास्ते में गांव के ही एक लड़के ने उसे बाइक पर लिफ्ट दी थी। उसके बाद से विकास घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था।
विकास के भाई नीरज ने बताया कि 27 अप्रैल की शाम को फरीदाबाद से लगभग सात बजे फोन आया कि विकास ने फरीदाबाद के नेकपुर में फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद वे फरीदाबाद पहुंचे हैं। नीरज ने कहा कि उन्हें शक है कि उनके भाई का किसी ने अपहरण किया है।
धौज थाना के एसएचओ शिव चरण ने बताया कि पुलिस को नेकपुर के जंगलों में पेड़ पर एक युवक के शव के लटकने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। जांच अधिकारी एएसआई सतीश ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ नया मिलता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।