फरीदाबाद में पड़ोसी ने की पिता-पुत्र की पिटाई

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद में पड़ोसी ने की पिता-पुत्र की पिटाई


फरीदाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद के गांव सरूरपुर इलाके से सटे यादराम कॉलोनी में एक पड़ोसी द्वारा पिता और पुत्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। फिलहाल इस मामले में पीडि़त पिता ने संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

महावीर गिरी ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा आदित्य नौवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि बड़ा बेटा अपने नाना-नानी के पास रहता है। महावीर ने बताया कि वह घर चलाने के लिए दिल्ली में सेल्समेन का काम करता है। हाल ही में उनका बाइक से एक्सीडेंट हो गया था और उनका हाथ टूट गया, जिसे उन्होंने ऑपरेशन कराया हुआ है। महावीर के मुताबिक अभी उनका हाथ ठीक भी नहीं हुआ है इसके चलते उन्हें अब मजबूरन घर पर ही रहना पड़ता है और घर-खर्च चलाने के लिए उनकी पत्नी अब नौकरी करती है।

महावीर के मुताबिक, मारपीट की घटना का लगभग आज तीसरा दिन है, जब उनके पड़ोस में रहने वाला पाठक नाम का एक व्यक्ति आया और उनके बेटे की पिटाई करने लगा। उन्होंने अपने बेटे को उससे बचाने की कोशिश की तो उसने उन पर भी लात घुंसों से हमला कर दिया। जिसकी वीडियो पड़ोसी द्वारा बना ली गई।

महावीर ने बताया कि पड़ोसी उनके 14 वर्षीय नाबालिग बेटे पर अपनी 14 वर्षीय भांजी पर गलत नीयत रखने का आरोप लगाकर उसे पीटने लगा और अभी भी पड़ोसी उन्हें जान से मारने की धमकी देता है । महावीर के मुताबिक, आरोपी पाठक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और अपने आप को बिहार का डॉन बताता है। महावीर ने बताया कि संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में इस मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने उनके साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया है । वह चाहते हैं कि उनकी और उनके बेटे के साथ मारपीट करने वाले पाठक के खिलाफ पुलिस एक्शन ले और उन्हें न्याय दिलाए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story