फरीदाबाद: देश और प्रदेश की सरकार ने पिछले नौ वर्षों में किया व्यवस्था परिवर्तन : नरेन्द्र गुप्ता
विधायक ने तिगांव विधान सभा क्षेत्र के पांच गावों में ग्रामीणों से किया जन संवाद
फरीदाबाद, 6 नवम्बर (हि.स.)। विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष दूत बनकर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव बदरौला, मधावली, चिरसी, भुआपूर और दादसिया में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करके लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकारों ने पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।
विभिन्न पोर्टल के जरिये आनलाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर घर बैठे लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की सुविधाएं मिल रही है। उनके साथ तिगांव के विधायक राजेश नागर भी मौजूद थे।विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीब के साथ है और हर वर्ग की भलाई के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। सरकार ने प्रदेश और देश में पिछले नौ वर्षों में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं और उनके नेतृत्व में सरकार के मंत्री, सांसद गण, विधायक गण प्रदेश के सभी गावों और शहरों के वार्डो में पहुंच कर वहां पर जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और मांगो और सुझावों को साँझे कर उनका मौके पर निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कर्तसंकल्प है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।