फरीदाबाद: निगम कर्मचारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद: निगम कर्मचारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: निगम कर्मचारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


फरीदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों एवं फायर के कर्मचारियों की मांगों का समाधान एवं गुरुग्राम के 3480 सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेने तथा आंदोलन कार्यक्रम कार्यों के खिलाफ की गई उत्पीडऩ आत्मक कार्यवाहियों को समाप्त करने की मांग की। इस मांग को लेकर शनिवार को नगर निगम के सेंकड़ों कर्मचारियों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सेक्टर-29 स्थित कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय पर उपस्थित उनके पुत्र नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा।

देवेंद्र चौधरी ने यूनियन नेताओं को जल्द केंद्रीय मंत्री से बैठक करवाने का आश्वासन दिया । प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, महिला सब कमेटी की राज्य नेता ललित व सुरेश देवी, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुदेश कुमार व नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खंडिया ने किया। विगत कल इन कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा के दो सेक्टर स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन कर उनके बड़े भाई टिपर चंद शर्मा को भी ज्ञापन देकर हरियाणा सरकार से कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की अपील की थी। अब ये कर्मचारी 23 जनवरी से 28 जनवरी तक सभी विधायकों के आवासों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।

इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा द्वारा 4 को रोहतक में की जाने वाली विशाल कर्मचारी आक्रोश रैली भारी संख्या में शामिल होकर सरकार के सामने अपना गुस्सा प्रकट करेंगे यदि सरकार ने 3 फरवरी तक मांगों का समाधान नही किया तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा। प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मी नेता देवी चरण शर्मा, मनोज शर्मा, शहाबुद्दीन, शक्ति सिंह, श्रीपाल मौर्य, प्रेमपाल, राजवीर सिंह, दर्शन सिंह सोया, राजीव मडोतिया, देवेंद्र, राकेश चंडालिया, बलबीर सिंह बालगोहर तथा महिला नेता शकुंतला, ममता, राजबाला, कमलेश आदि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story