फरीदाबाद: हत्या के प्रयास के मुकदमे में समझौते का दबाव देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: हत्या के प्रयास के मुकदमे में समझौते का दबाव देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: हत्या के प्रयास के मुकदमे में समझौते का दबाव देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी व देसी कट्टा बरामद

फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। हथियार के बल पर हत्या के प्रयास के मुकदमें में समझौते का दबाव देने वाले तीन आरोपियों को थाना एसजीएम नगर प्रबंधक इंस्पेक्टर सुनील की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को मामले में बताया कि पुलिस टीम के द्वारा आरोपी अमित (30) व नौनी उर्फ इन्द्रजीत (30) को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर एनआईटी गोल चक्कर पांच नंबर के पास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस रिमांड के दौरान दी गई सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी नवनीत उर्फ गौरव (26) को एनआईटी चार नंबर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों आरोपी एनआईटी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। आरोपी अमित से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में तहत दर्ज मुकदमे में पीडि़त पर समझौते का दबाव बनाने के लिए देसी कट्टा से अपने साथियों के साथ मिलकर पीडि़त को धमकाया था। आरोपी नवनीत से वारदात में प्रयोग गाड़ी तथा आरोपी अमित से देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी देसी कट्टे को 1000 रुपए में बडखल किसी व्यक्ति से खरीदकर वारदात में प्रयोग करने के लिए लाया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story