फरीदाबाद : तिकोना पार्क के समीप युवक की पीट-पीटकर हत्या
फरीदाबाद, 10 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद के तिकोना पार्क के समीप एक युवक की पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। वह रात को घर से किसी के पास रुपये लेने के लिए गया था। सुबह उसका शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सीआईए व फोरेंसिक टीम मामले में जांच कर रही है। दिवाली पर हुई बेटे की हत्या के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि एनआईटी क्षेत्र में तिकोना पार्क कार मार्केट के पास एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान मृतक की पहचान सी ब्लॉक निवासी अजय (26) के तौर पर हुई, उसकी मां व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। शव पर चोट के निशान हैं और माना जा रहा है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है। अजय की मां ने बताया कि उनके चार बच्चे है, इनमें से उनके बेटे की कल रात हत्या कर दी गई, उसकी उम्र 26 साल है।
वह खाना खाकर अपने घर में आराम कर रहा था, इसके बाद बोला कि मैं बाहर किसी से पैसे लेने जा रहा हूं, लेकिन पैसे लेने के बाद वह रात को घर नहीं लौटा। सुबह सूचना मिली कि उसक बेटे को मार दिया गया। दिवाली पर्व से दो दिन पहले युवक की हत्या से सी ब्लाक में मातम पसर गया है। शव के कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। सीआईए और पुलिस की अन्य एजेंसियां मर्डर के इस मामले में तह में जाने का प्रयास कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।