फरीदाबाद: लहूलुहान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

फरीदाबाद: लहूलुहान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: लहूलुहान में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका


फरीदाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। बाटा चौक के समीप रामनगर इलाके में सोमवार को एक 30 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के चेहरे और गुप्तांग पर चोट के निशान पाए गए हैं।

सेक्टर-11 चौकी इंचार्ज मोहित के मुताबिक सूचना मिने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो युवक के चेहरे और गुप्तांग पर चोट निशान थे, पेंट आधी उतरी हुई थी, आसपास पता करने पर फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के लिए सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गई है। अभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के लिए 72 घण्टे के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। हालांकि चौकी इंचार्ज मोहित ने प्रथम दृष्टया युवक की मौत को हत्या मानने से इंकार कर दिया है वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story