फरीदाबाद: दुकान में शराब पीने से मना करने पर की युवक की हत्या
फरीदाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद में दुकान में शराब पीने से मना करने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके भाई पर भी हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार रात एनआईटी स्थित डबुआ इलाके की है। पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं।
मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी सत्यप्रकाश यादव (35) के रूप में हुई है। वह 2 बेटी और एक बेटे का पिता था। वह डबुआ इलाके में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाता था।सत्यप्रकाश के पड़ोसी गोपाल शर्मा ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे 3-4 युवक सत्यप्रकाश की दुकान पर आए। उन्होंने दुकान पर चखना मांगा। इसके बाद युवकों ने सत्यप्रकाश को दुकान पर बैठकर शराब पीने की बात कही। सत्यप्रकाश ने युवकों को मना कर दिया। युवक शराब पीने की जिद करने लगे। इसके बाद उनमें कहासुनी हो गई। युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने सत्यप्रकाश और उसके भाई नीरज से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने जिम करने वाली रॉड और धारदार हथियार से मारपीट की।
घटना में सत्यप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग सत्यप्रकाश और नीरज को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सत्यप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं नीरज के हाथ में फ्रैक्चर आया है। सत्यप्रकाश के पिता विजेंद्र यादव ने कहा कि वह शुक्रवार को अपने गांव अलीगढ़ गए हुए थे। उन्हें घर से फोन आया कि सत्यप्रकाश और नीरज का कुछ असामाजिक तत्वों के साथ झगड़ा हो गया है। इसमें सत्य- प्रकाश की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंच गए। एनआईटी डीसीपी कुलदीप सिंह का कहना है कि उनको सूचना मिली कि एयरफोर्स रोड पर ठेके के सामने कन्फेक्शनरी शॉप पर लड़ाई झगड़ा हुआ है। वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर चुकी है व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।